विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2019

मध्‍यप्रदेश में 16 शिक्षकों को किया गया जबरन रिटायर

30 प्रतिशत रिजल्ट वाले शिक्षकों की पात्रता परीक्षा जून में ली गई थी जिसमें 5891 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी. उनमें से 1351 फेल हुए शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर 14 अक्टूबर को फिर से परीक्षा ली गई.

मध्‍यप्रदेश में 16 शिक्षकों को किया गया जबरन रिटायर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
भोपाल:

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई. स्कूल शिक्षा विभाग ने अयोग्य शिक्षकों के खिलाफ शनिवार कड़ी कार्रवाई की. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी के निर्देश पर विभाग ने शनिवार को 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश जारी कर दिये हैं.

30 प्रतिशत रिजल्ट वाले शिक्षकों की पात्रता परीक्षा जून में ली गई थी जिसमें 5891 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी. उनमें से 1351 फेल हुए शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर 14 अक्टूबर को फिर से परीक्षा ली गई. दूसरी बार में भी 84 शिक्षक 33 प्रतिशत से कम अंक लाकर फेल हो गये.

अनुत्तीर्ण हुए 26 शिक्षकों को चेतावनी देते हुए हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल से पदावनत करते हुए प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में भेजने की कार्रवाई की गई. वहीं 20 साल की नौकरी या 50 की उम्र फॉमूले से बाहर आने वाले 20 शिक्षकों की विभागीय जांच शुरू हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com