Bihar Police Driver Constable Exam: बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए बोर्ड अपनी वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए एक अगल से अधिसूचना जारी करेगा. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और ड्राइवर एबिलिटी टेस्ट के माध्यम से बोर्ड कुल 1,722 ड्राइवर कांस्टेबलों का चयन करेगा.
लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी. OMR बेस्ड लिखित परीक्षा सेलेक्शन का पहला चरण होगा. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे.
Bihar Police Driver Constable Exam Notice Direct Link
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में कम से कम 30 फीसदी अंक हासिल करने होंगे.
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटो आईडी लेकर जानी होगी. अगर एडमिट कार्ड पर लगा फोटो साफ नहीं है तो अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी जरूर लेकर जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं