विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

मध्य प्रदेश में बस-ऑटो की टक्कर में पांच स्कूली छात्रों समेत 12 की मौत

मध्य प्रदेश में बस-ऑटो की टक्कर में पांच स्कूली छात्रों समेत 12 की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को बस और ऑटो के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच स्कूली छात्र हैं. वहीं 10 यात्री घायल हुए हैं. जिस बस से हादसा हुआ, उसमें कई तरह की गड़बड़ियों की बात सामने आई है. परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. राजगढ़ के परिवहन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 जयपुर-जबलपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से तीन किलो मीटर दूर चौखी ढ़ाबा के करीब मंगलवार की शाम को बस और सवारी ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गईं, वहीं 10 अन्य घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है.

पुलिस अधीक्षक हिमानी खन्ना ने बताया कि इस हादसे में सभी मरने वाले ऑटो में सवार थे. इनमें पांच छात्र थे, जो ओपन बोर्ड की परीक्षा देने आए थे. जिलाधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों के परिजनों को शासन के निर्देश पर दो-दो लाख और घायलों को 25-25 हजार की मदद दी जाएगी.

वहीं ऑटो को रौंदने वाली बस में कई खामियां थीं, उसके पंजीयन और बीमा पर भी सवाल उठे हैं. राज्य के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र ने दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, राजगढ़, सड़क हादसा, बस-ऑटो टक्कर, Madhya Pradesh, Rajgarh, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com