छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीड गांव में शुक्रवार को एक 11 साल का बालक राहुल साहू 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. वह लड़का जीवित है और उसके बचाव का कार्य जारी है. बालक को बचाने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम जुटी हुई है. बच्चे को फलों का जूस दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राहुल साहू के माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ''मुझे जानकारी मिली है कि ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम गांव पिहरीद-मलखरौदा गांव पहुंच गई है और बचाव अभियान विशेषज्ञ मोहंती जी की निगरानी में चल रहा है. 10 वर्षीय राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए सामूहिक प्रयास जारी हैं. जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी वहां पर हैं. हम सब नजर बनाए हुए हैं.''
कल शाम से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 11, 2022
जानकारी के मुताबिक अभी 5-6 घंटे का वक्त हमें राहुल तक पहुँचने में लग सकता है।
बच्चे को केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।
हम सब उसकी कुशलता की प्रार्थना करते हैं। pic.twitter.com/xUD2o93XJH
बघेल ने कहा कि ''बचाव अभियान कल शाम से चल रहा है, हमें राहुल तक पहुंचने में 5 से 6 घंटे लग सकते हैं. बच्चे को केला और जूस दिया गया है और और उसकी परिजन से भी बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे. हम सब उसकी कुशलता की प्रार्थना करते हैं.''
मुख्यमंत्री बघेल ने बालक के परिजन से वीडियो कॉल करके बात की. उन्होंने कहा कि ''अभी मैंने राहुल के माता-पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है. मैं उनका मूड समझ सकता हूं. एक बच्चे का बोरवेल में गिरना दुखद है. हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हमें विश्वास है कि भगवान हमारा साथ देंगे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं