विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

MCD चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा-पत्र आज

MCD चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा-पत्र आज
आम आदमी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल जारी करेंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा-पत्र बुधवार को जारी होगा. पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम निवास पर इसको औपचारिक रूप से जारी करेंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी अपने घोषणा-पत्र की सबसे बड़ी घोषणा एमसीडी जीतने पर हाउस टैक्स माफ करने का ऐलान पहले ही चुकी हैं. अब घोषणा-पत्र में पार्टी अपने वादे और इरादे का ब्यौरा देगी.

इससे पहले बीजेपी अपना घोषणा-पत्र रविवार को और कांग्रेस अपना घोषणा सोमवार को जारी कर चुकी है. बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में 10 रुपये में भोजन देने और कोई नया कर नहीं लगाने का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस ने पांच लाख रेहड़ी पटरी वालों को जगह और लाइसेंस देने के साथ जिस घर में रह रहे हों उसके हाउस टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MCD Election 2017, AAP, Election Manifesto, CM Arvind Kejriwal, Delhi, दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017, आम आदमी पार्टी, चुनाव घोषणा पत्र, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com