पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे...
मुंबई:
पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने कहा कि 2009 से 2013 के बीच तीन लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) किए गए, लेकिन संप्रग सरकार ने इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया. उस्मानाबाद जिले में 25 जिला परिषदों के लिए पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू करने के बाद शिंदे ने कहा, ‘‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने इन हमलों को कभी सार्वजनिक नहीं किया लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना के इस ऑपरेशन को भुनाया. भाजपा सरकार लोगों को गुमराह करने के लिए केवल बड़े-बड़े वादे करती है.’’ महाराष्ट्र में 16 और 21 फरवरी को दो चरणों में जिला परिषद चुनाव होंगे. उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी से सबसे अधिक किसान प्रभावित हुए हैं.
शिंदे ने आरोप लगाया, ‘‘कालाधन जमाखोरों को नोटबंदी से लाभ हुआ. सरकार यह ब्यौरा देने में असमर्थ रही है कि नोटबंदी के बाद अभी तक कितना कालाधन बाहर आया है. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया. यह संप्रग सरकार थी जिसने विदेशों में जमा कालाधन को वापस लाने के ईमानदारी से प्रयास किए.’’
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव इस राज्य सरकार के दो साल के कार्यों पर जनादेश होंगे. फर्नांडीश सरकार ने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया.
शिंदे ने आरोप लगाया, ‘‘कालाधन जमाखोरों को नोटबंदी से लाभ हुआ. सरकार यह ब्यौरा देने में असमर्थ रही है कि नोटबंदी के बाद अभी तक कितना कालाधन बाहर आया है. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया. यह संप्रग सरकार थी जिसने विदेशों में जमा कालाधन को वापस लाने के ईमानदारी से प्रयास किए.’’
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव इस राज्य सरकार के दो साल के कार्यों पर जनादेश होंगे. फर्नांडीश सरकार ने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं