विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे में तेज रफ्तार कार का कहर, टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

21 साल का युवक दर्शन हेगड़े मोटरसाइकिल से खाना खाने घर आया था, तभी नितिन जंक्शन से गुजरते समय नासिक हाईवे पर मुंबई की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार ने टक्कर मार दी.

महाराष्ट्र के ठाणे में तेज रफ्तार कार का कहर, टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. ठाणे में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार शख्स को टक्कर मार दी. इस हादसे में 21 साल के बाइक सवार युवक की मौत हुई. वहीं कार चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. ये हादसा रात में करीब एक पचास पर नितिन जंकशन के पास हुआ.

घर खाना खाने आया था युवक

जानकारी के मुताबिक 21 साल का युवक दर्शन हेगड़े मोटरसाइकिल से खाना खाने घर आया था, तभी नितिन जंक्शन से गुजरते समय नासिक हाईवे पर मुंबई की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. नौपाड़ा पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (2), 281 और 125 (बी) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुणे हिंट एंड रन केस भी बटोर चुका है सुर्खियां

इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे से पोर्शे हिंट एंड रन केस समाने आ चुका है. पुणे में 19 मई को एक हादसे में दो आईटी प्रोफेशनल्स की मौत हो गई थी. 17 साल के नाबालिग ने अपनी तेज रफ्तार लग्जरी पोर्शे कार से दो युवाओं को टक्कर मार दी थी, इस हादसे में लड़के-लड़की की मौत हो गई थी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार युवक और युवती कई फीट ऊपर उछल गए. जांच में पचा चला कि लड़का पार्टी करके दोस्तों संग लौट रहा था. उसने शराब पी रखी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com