विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2018

आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो करना पड़ा सांप का MRI!

इंसान का एमआरआई तो आम बात है लेकिन मुंबई में एक घायल सांप का एमआरआई निकालकर उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद स्वस्थ हुए सांप को अब जंगल मे छोड़ दिया गया है.

आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो करना पड़ा सांप का MRI!
मुंबई में एक सांप का एमआरआई कराया गया
मुंबई:

इंसान का एमआरआई तो आम बात है लेकिन मुंबई में एक घायल सांप का एमआरआई निकालकर उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद स्वस्थ हुए सांप को अब जंगल मे छोड़ दिया गया है. आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो सांप का एमआईआर करना पड़ा. 

महिला टॉयलेट के अंदर से निकला जहरीला सांप, जिसने देखा निकल गई उसकी चीखें

हुआ ये कि नेशनल पार्क से सटे दहिसर में इंसानों की बस्ती में घुस आये सांप की लकड़ी से पिटाई हो गई थी. इसके बाद सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गई और रेंगना मुश्किल हो गया था. 

ud4rhee
दिल्ली के राजघाट डिपो में अचानक बस के नीचे से आई सांप की फूंफकार और फिर...VIDEO: सांप काटने का सस्ता इलाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com