मुंबई में एक सांप का एमआरआई कराया गया
मुंबई:
दिल्ली के राजघाट डिपो में अचानक बस के नीचे से आई सांप की फूंफकार और फिर...VIDEO: सांप काटने का सस्ता इलाज
इंसान का एमआरआई तो आम बात है लेकिन मुंबई में एक घायल सांप का एमआरआई निकालकर उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद स्वस्थ हुए सांप को अब जंगल मे छोड़ दिया गया है. आखिर ऐसा क्या हुआ जो सांप का एमआईआर करना पड़ा.
महिला टॉयलेट के अंदर से निकला जहरीला सांप, जिसने देखा निकल गई उसकी चीखें
हुआ ये कि नेशनल पार्क से सटे दहिसर में इंसानों की बस्ती में घुस आये सांप की लकड़ी से पिटाई हो गई थी. इसके बाद सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गई और रेंगना मुश्किल हो गया था.
