विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2019

शिवसेना नेता संजय राउत का तंज, 'अघोरी' कोशिशों के बावजूद BJP...

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में सत्ता फिर से हासिल करने के लिए ‘अघोरी’ (निकृष्ट) कोशिशें कीं, लेकिन राज्य की जनता ने इसे नाकाम कर दिया

शिवसेना नेता संजय राउत का तंज, 'अघोरी' कोशिशों के बावजूद BJP...
संजय राउत (फाइल फोटो)
मुंबई:

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में सत्ता फिर से हासिल करने के लिए ‘अघोरी' (निकृष्ट) कोशिशें कीं, लेकिन राज्य की जनता ने इसे नाकाम कर दिया और इसके साथ ही देश की राजनीति में बदलाव की शुरुआत हो गई है. राउत ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हैरानी नहीं होगी अगर शिवसेना महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) बनाने के बाद केंद्र में सरकार बना ले. भाजपा से टकराव के बाद पिछले एक महीने से नियमित रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि वह बृहस्पतिवार से नियमित संवाददाता सम्मेलन संबोधित नहीं करेंगे और शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' से जुड़े अपने काम पर लौटेंगे. राज्यसभा सदस्य शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' के कार्यकारी संपादक भी हैं. भाजपा ने राकांपा के अजित पवार के समर्थन के साथ महाराष्ट्र में शनिवार को सरकार बनायी थी.

कांग्रेस, NCP और शिवसेना की तिकड़ी ने कैसे दी BJP को 'मात'? पढ़ें- इनसाइड स्टोरी

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली यह सरकार मंगलवार को गिर गई जब अजित पवार ने ‘‘निजी कारणों'' का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राउत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा महाराष्ट्र में अपनी ‘अघोरी' कोशिशों के बावजूद अपना मुख्यमंत्री नहीं बना सकी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि महाराष्ट्र के लोगों में रोष है.'' राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में बदलाव की शुरुआत हो रही है...महाराष्ट्र ने देश को नयी सुबह दिखाई है.'' राउत ने कहा कि लोग पहले उन पर भरोसा नहीं करते थे जब वह कहते थे कि शिवसेना का ‘सूर्ययान' मंत्रालय (सचिवालय) के छठे माले पर सुरक्षित उतरेगा.  इसका मतलब है कि पार्टी राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. मुख्यमंत्री का कार्यालय यहां राज्य सचिवालय की छठी मंजिल पर स्थित है. शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘लेकिन हमारा ‘सूर्ययान' सुरक्षित उतरा और आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर सूर्ययान दिल्ली में उतरे.''  

क्या PM मोदी को उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में किया जाएगा आमंत्रित? संजय राउत ने दिया यह जवाब...

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार के प्रमुख शिल्पकारों में से एक माने जा रहे राउत ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है और अब अपने काम पर ध्यान केंद्रित करेंगे. यह पूछे जाने पर कि बृहस्पतिवार को ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसे-किसे आमंत्रित किया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जिम्मेदारी अब कम होगी. मैं कल से आपको (मीडिया) संबोधित नहीं करूंगा. मैं सामना में अपना मूल काम शुरू करूंगा..ये सभी फैसले नये मुख्यमंत्री लेंगे.'' एक अन्य सवाल पर राउत ने कहा कि वह लड़ाका और शिवसेना कार्यकर्ता हैं न कि ‘चाणक्य'. शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने मंगलवार को ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया. ठाकरे बृहस्पतिवार शाम को यहां दादर इलाके के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com