- पुणे में VHP की शोभा यात्रा
- लड़कियों ने हवा में की फायरिंग
- 200 से ज्यादा के खिलाफ FIR दर्ज
मुंबई से सटे भायंदर के एक स्कूल में बजरंग दल के शस्त्र प्रशिक्षण का विवाद अभी थमा नहीं है कि पुणे के पिंपरी में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा हवा में बंदूक और तलवार लहराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 2 जून की शाम को वीएचपी की एक शोभा यात्रा में 4 लड़कियां हवा में एयर गन लहराते हुए फायरिंग कर रही थीं तो 5 लड़कियां खुलेआम तलवार भांज रही थीं.
कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की दी अनुमति, इलाज के लिए जा सकेंगे US और नीदरलैंड
मामले में निगड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में इलाके के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शरद इनामदार, जिला कार्याध्यक्ष धनाजी शिंदे और जिला मंत्री नितिन काटकर सहित 200 से 250 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
निगड़ी पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा बिना किसी इजाजत के निकाली गई थी और इलाके में हथियार बंदी लागू थी. पुलिस ने मामले में हथियार प्रतिबंधक कानून की धारा 4(25) और मुम्बई पुलिस अधिनियम सन 1951 के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं