विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2019

VHP की शोभा यात्रा में लड़कियों ने हवा में की फायरिंग और खुलेआम लहराई तलवार, 200 से ज्यादा के खिलाफ FIR

मुंबई से सटे भायंदर के एक स्कूल में बजरंग दल के शस्त्र प्रशिक्षण का विवाद अभी थमा नहीं है कि पुणे के पिंपरी में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा हवा में बंदूक और तलवार लहराने का मामला सामने आया है.

VHP की शोभा यात्रा में लड़कियों ने हवा में की फायरिंग और खुलेआम लहराई तलवार, 200 से ज्यादा के खिलाफ FIR
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • पुणे में VHP की शोभा यात्रा
  • लड़कियों ने हवा में की फायरिंग
  • 200 से ज्यादा के खिलाफ FIR दर्ज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मुंबई से सटे भायंदर के एक स्कूल में बजरंग दल के शस्त्र प्रशिक्षण का विवाद अभी थमा नहीं है कि पुणे के पिंपरी में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा हवा में बंदूक और तलवार लहराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 2 जून की शाम को वीएचपी की एक शोभा यात्रा में 4 लड़कियां हवा में एयर गन लहराते हुए फायरिंग कर रही थीं तो 5 लड़कियां खुलेआम तलवार भांज रही थीं.

कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की दी अनुमति, इलाज के लिए जा सकेंगे US और नीदरलैंड

मामले में निगड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में इलाके के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शरद इनामदार, जिला कार्याध्यक्ष धनाजी शिंदे और जिला मंत्री नितिन काटकर सहित 200 से 250 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

मध्यप्रदेश में रोज जा रही है बिजली, शायर राहत इंदौरी का छलका दर्द, बोले- 'सीएम कमलनाथ जी रमजान चल रहे हैं...'

निगड़ी पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा बिना किसी इजाजत के निकाली गई थी और इलाके में हथियार बंदी लागू थी. पुलिस ने मामले में हथियार प्रतिबंधक कानून की धारा 4(25) और मुम्बई पुलिस अधिनियम सन 1951 के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com