 
                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं और इसी क्रम में वह नागपुर भी पहुंचे हैं. यहां वह आरएसएस के गुड़ी पाड़वा उत्सव में शामिल हुए. पीएम मोदी के इस दौरे को कई मायनों में खास माना जा रहा है. पीएम मोदी आज कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इसी बीच उन्होंने सबसे पहले आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार (RSS Founder Keshav Baliram Hedgewar) के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान की पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें भी शामिल आई हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.

पीएम मोदी ने हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने इसके साथ ही एक खत भी लिखा, जिसमें उन्होंने हेडगेवार जी और पूज्य गुरुजी को शत शत नमन किया और इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.

बता दें कि पीएम मोदी महाराष्ट्र के बाद आज छत्तीसगढ़ भी जाएंगे. इस दौरान वह कई नई परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
