विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

महाराष्ट्र में औद्योगिक इकाइयों को अपना कामकाज बहाल करने की दी गई इजाजत

केंद्र सरकार ने राज्यों को 20 अप्रैल से औद्योगिक गतिविधियां बहाल करने की इजाजत देने की सलाह दी थी जो कोरोनावायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन के चलते थम गयी थी.

महाराष्ट्र में औद्योगिक इकाइयों को अपना कामकाज बहाल करने की दी गई इजाजत
महाराष्ट्र में औद्योगिक इकाइयों को अपना कामकाज बहाल करने की अनुमति दे दी गई है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में 13,448 औद्योगिक इकाइयों को अपना कामकाज बहाल करने की अनुमति मिली है. उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. केंद्र सरकार ने राज्यों को 20 अप्रैल से औद्योगिक गतिविधियां बहाल करने की इजाजत देने की सलाह दी थी जो कोरोनावायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन के चलते थम गयी थी. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार के वीडियो कांफ्रेंस में भी चर्चा हुई थी और मोदी ने राज्यों से नियमों में ढील देने पर अपनी नीतियां बनाने को कहा था.

देसाई ने कहा, ‘‘ एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) उद्योगों की स्वघोषित सूचनाओं के आधार पर इजाजत जारी कर रहा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य उद्योग विभाग को अबतक 25,000 से अधिक आवेदन मिले हैं और 13,448 इकाइयों को इजाजत दी गयी है.'' कामकाज बहाल करने के साथ ही औद्योगिक इकाइयां को एक दूसरे से दूरी सुनिश्चित करना, कर्मचारियों के रहने का अस्थायी प्रबंध करना एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराना होगा.

देसाई ने कहा, ‘‘ श्रमिकों को कुछ काम मिलना चाहिए और औद्योगिक गतिविधि बहाल होने पर ठहराव की वर्तमान स्थिति में कुछ गतिशीलता आएगी.'' स्थानीय सूत्रों के अनुसार राज्य के उन क्षेत्रों में छोटी औद्योगिक इकाइयों ने कामकाज चालू कर दिया है जहां महामारी का असर नहीं है.

कोरोनावायरस के और 6 नए लक्षण- अमेरिकी एजेंसी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com