विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

मुंबई : पालघर में ग्रामीणों ने 3 लोगों को पीटकर मार डाला, मृतकों में दो की पहचान साधु के रूप में हुई

मुंबई के पालघर में गुरुवार रात ग्रामीणों में जिन तीन लोगों की चोर समझकर हत्या कर दी थी, उनकी पहचान हो गई है. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे.

मुंबई : पालघर में ग्रामीणों ने 3 लोगों को पीटकर मार डाला, मृतकों में दो की पहचान साधु के रूप में हुई
ग्रामीणों ने तीनों को चोर समझा और पीट-पीटकर मार डाला. (फाइल फोटो)
  • ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
  • पुलिस ने की तीनों मृतकों की पहचान
  • पुलिस ने 110 लोगों को हिरासत में लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पालघर:

मुंबई के पालघर में गुरुवार रात ग्रामीणों में जिन तीन लोगों की चोर समझकर हत्या कर दी थी, उनमें से दो की पहचान साधुओं के रूप में हुई है. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसमें 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी थे. जबकि 30 साल का निलेश तेलगड़े ड्राइवर था. कासा पुलिस थाने के गडचिंचले के ग्रामीणों ने गुरुवार की रात पहले इनकी कार रोकी, फिर पत्थरों और कोयते से निर्मम हत्या कर दी.

हैरान करने वाली बात यह है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जब इन्हें अपनी जीप में भरकर ले जाने लगी तब ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. पुलिस जीप व घायलों को छोड़ भाग खड़ी हुई. इस हमले में कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए. कासा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 110 लोगों को हिरासत में लिया है.

कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आनंदराव काले ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि गुरुवार रात 9:30 से 10 बजे के बीच यह वीभत्स घटना हुई थी. यह घटना ऐसे समय में हुई जब कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. काले ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालघर के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया गया था. उन्होंने बताया कि तीनों कार से मुंबई से आए थे और उनके वाहन को स्थानीय लोगों ने गडचिंचले के पास ढाबाड़ी-खानवेल मार्ग पर रोक दिया. ग्रामीणों ने उन्हें कार से बाहर निकाला और इस संदेह पर उन पर पत्थर और अन्य चीजों से हमला कर दिया कि वह लोग चोर हैं.

VIDEO: झारखंड में 24 लोगों की मौत मॉब लिंचिंग में हुई: सुबोधकांत सहाय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com