विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश... मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा

अस्पताल के ट्रस्टियों का आरोप है कि मामला गंभीर होने के बावजूद भी बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था. इसीलिए उनको अदालत जाने को मजबूर होना पड़ा.

हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश... मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा
मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा. (सांकेतिक फोटो)
मुंबई:

क्या आप जादू-टोने पर विश्वास करते हैं. या कभी सुना है कि हड्डियों और इंसानी बाल से काला जादू किया जा सकता है? हैरान कर देने वाला ऐसा ही एक दावा मुंबई के लीलावती अस्पताल के ट्रस्टियों ने किया है. अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टियों ने पूर्व ट्रस्टियों पर अस्पताल में कला जादू करने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि अस्पताल से इसके सबूत भी बरामद किए गए है. 

लीलावती अस्पताल में काला जादू करने का दावा

उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में जिस केबिन में वे लोग बैठते हैं, उन सभी के फर्श के नीचे से काला जादू करने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री मिली है. फर्श के नीचे हड्डियों और मानव बालों से भरे आठ कलश मिले हैं. लीलावती अस्पताल के ट्रस्टी इसकी शिकायत करने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और फिर उन्होंने बांद्रा कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. कोर्ट ने काले जादू के मामले की जांच शुरू कर दी है. 

"पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, कोर्ट जाना पड़ा"

अस्पताल के ट्रस्टियों का आरोप है कि मामला गंभीर होने के बावजूद भी बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था. इसीलिए उनको अदालत जाने को मजबूर होना पड़ा. अदालत ने पुलिस को निर्देश देने के बजाय खुद ही जांच करने का फैसला किया है.

हड्डियां और  इंसानी बाल मिलने का दावा

लीलावती अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टी प्रशांत मेहता ने दावा किया कि उनकी मां चारु मेहता और अन्य स्थायी ट्रस्टियों के दफ़्तरों के फर्श के नीचे भी ऐसी ही रहस्यमयी चीजें पाई गईं हैं. प्रशांत मेहता ने कहा कि उन सभी ने अपने इंजीनियरिंग विभाग के फर्श को तुड़वाया तो वहां जो भी पाया गया उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इन सभी चीजों के मिलने के बाद अस्पताल का माहौल बहुत ही नेगेटिव हो गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com