विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2023

मुंबई हिट-एंड रन केस : तेज रफ्तार कार ने 76 साल के बुजुर्ग को रौंदा, मौत, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार तुकाराम सावंत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि स्कूटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मुंबई हिट-एंड रन केस : तेज रफ्तार कार ने 76 साल के बुजुर्ग को रौंदा, मौत, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई हिट एंड रन मामले में बुजुर्ग की मौत
मुंबई:

मुंबई में एक तेज रफ्तार कार ने 76 साल के बुजुर्ग को रौंद दिया. इस घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना मंगलवार रात की है. पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अमरेश यादव के रूप में ही है. जबकि मृतक बुजुर्ग की पहचान तुकाराम सावंत के तौर पर की गई है. 

मुलुंद पुलिस के अनुसार ये घटना मंगलवार रात पौने नौ बजे हुई है. घटना के समय 22 वर्षीय अमरेश यादव ने तुकाराम सावंत को अपनी गाड़ी से उड़ा दिया. घटना के समय तुकाराम सावंत सड़क के किनारे चल रहे थे. इस घटना में आरोपी ने एक स्कूटर चालक को भी टक्कर मारी.  घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. 

पुलिस के अनुसार तुकाराम सावंत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि स्कूटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: