
- मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने संदीप नारायण गोसावी नामक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो खुद को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर ठगी करता था.
- आरोपी ने नाजिम कासिम से मोबाइल फोन उधार लिया था और वापस करने के बजाय 14000 रुपये देने का झूठा वादा कर टालमटोल करता रहा.
- शिकायतकर्ता नाजिम ने आरोपी की असलियत पता लगाई, तो वह कोई अधिकारी नहीं बल्कि एक ठग निकला, जिसने कई लोगों को इसी तरह ठगा है.
मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो खुद को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था. आरोपी की पहचान संदीप नारायण गोसावी उर्फ संदीप कार्णिक उर्फ दिनेश बोदुलाल दीक्षित के रूप में हुई है. यह गिरफ्तारी आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के बाद 8 जुलाई को की गई. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 204, 318(1)(4), 319(1), 316(2) और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
शिकायतकर्ता नाजिम कासिम, जो क्रॉफर्ड मार्केट के पास साकेबी कलेक्शन नाम की दुकान चलाते हैं, उन्होंने बताया कि आरोपी से उनकी मुलाकात करीब एक साल पहले हुई थी. उसने खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर “संदीप कार्णिक” के रूप में पहचान दी थी. आरोपी अक्सर दुकान पर आता था और कुछ पुलिस अधिकारियों से मेलजोल होने के कारण उस पर विश्वास हो गया.
5 जून को आरोपी ने नाजिम से कहा कि वह नागपुर में अपनी कार में मोबाइल भूल आया है और अस्थायी रूप से सैमसंग A35 फोन की मांग की. नाजिम ने भरोसे में आकर अपना फोन दे दिया, लेकिन जब फोन वापस मांगा गया, तो आरोपी ने बहानेबाज़ी शुरू कर दी और 14,000 रुपये देने का झूठा वादा कर टालता रहा.
संदेह होने पर नाजिम ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह कोई अधिकारी नहीं है, बल्कि एक ठग है जो इसी तरह औरों को भी निशाना बना चुका है. 7 जुलाई की रात नाजिम को आरोपी के पुलिस कमिश्नर ऑफिस के गेट नंबर 5 के पास होने की खबर मिली. तुरंत सूचना देकर आरोपी को पकड़वाया गया और क्राइम ब्रांच ऑफिस लाया गया, जहां पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया.
पुलिस ने आरोपी के पास से नाजिम का चोरी हुआ मोबाइल फोन और एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है, जिस पर “दिनेश बोदुलाल दीक्षित” नाम और उसकी तस्वीर थी. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं