मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने संदीप नारायण गोसावी नामक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो खुद को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर ठगी करता था. आरोपी ने नाजिम कासिम से मोबाइल फोन उधार लिया था और वापस करने के बजाय 14000 रुपये देने का झूठा वादा कर टालमटोल करता रहा. शिकायतकर्ता नाजिम ने आरोपी की असलियत पता लगाई, तो वह कोई अधिकारी नहीं बल्कि एक ठग निकला, जिसने कई लोगों को इसी तरह ठगा है.