विज्ञापन

नागपुर में हुई हिंसा पर मौलाना ने मुस्लिम और हिंदुओं से कही ये बात... देखें VIDEO

औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शाम होते तक हिंसक हो गया और इस दौरान दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया. दर्जन गाड़ियां स्वाहा कर दी गईं. हाथों में पत्थर लिए भीड़ ने पुलिस को भी अपना निशना बनाया.

(फाइल फोटो)

मुगल शासक औरंगजेब को लेकर छिड़े विरोध ने सोमवार रात को सेंट्रल नागपुर में आक्रमक रूप ले लिया. दरअसल, औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शाम होते तक हिंसक हो गया और इस दौरान दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया. दर्जन गाड़ियां स्वाहा कर दी गईं. हाथों में पत्थर लिए भीड़ ने पुलिस को भी अपना निशना बनाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उपद्रवी घरों में भी घुस गए और तोड़फोड़ की. गाड़ियों को जला दिया गया. इसी बीच ऑल इंडिया जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, मैं यही अपील करना चाहता हूं कि लड़ाई-झगड़ा, दंगा-फसाद न करें और किसी अफवाह पर ध्यान न दें. 

उन्होंने कहा, इसलिए किसी के उकसावे में किसी के बहकावे में न आएं. उन्होंने हिंदूओं से भी अपील की और कहा, वो लोग भी हिंदू-मुस्लिम न करें और मुसलमानों से टकराव की स्थिति या कोई कार्य न करें जिससे हिंदु और मुसलमान के दर्मियां टकराव की स्थिति पैदा हो और हालात खराब हों. 

उन्होंने कहा, हिंदू और मुसलमान सभी समुदायों की जिम्मेदारी है और सभी तबके के लोगों की इसमें भलाई है. अगर कहीं कोई विवाद की बात है तो उसके लिए आपस में मिलजुल कर बैठें और बातचीत कर के मसले का हल करें. 

बता दें कि अब इलाके में शांति है और पुलिसबल घटना में शामिल उपद्रवियों की तलाश में जुटा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: