विज्ञापन

Maharashtra Politics: आप CM की कुर्सी नहीं बचा पाए... शिंदे के व्यंग्य पर अजित पवार का पलटवार, मुस्कुराते रहे फडणवीस

Maharashtra Assembly Budget Session: महाराष्ट्र में सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. उससे पहले रविवार को कैबिनेट बैठक के बाद टी पार्टी में सरकार के तीनों शीर्ष नेताओं देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के बीच खूब हंसी-मजाक हुआ.

Maharashtra Politics: आप CM की कुर्सी नहीं बचा पाए... शिंदे के व्यंग्य पर अजित पवार का पलटवार, मुस्कुराते रहे फडणवीस
बजट सत्र से पहले टी पार्टी में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार व अन्य.

Maharashtra Politics: बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार में खटपट की खबरें सामने आई थी. कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जिससे यह कयास लगाए गए कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपनी ही सरकार से नाराज हैं. लेकिन सोमवार 3 मार्च से महाराष्ट्र विधानमंडल में शुरू हो रहे बजट सत्र (Maharashtra Budget Session) से पहले सबकुछ ठीक होता नजर आया. दरअसल बजट सत्र की शुरुआत से पहले रविवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) और एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक की. फिर टी पार्टी और उसके बाद प्रेस कॉफ्रेंस. इस दौरान तीनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक भी हुआ. 

मीडिया के सामने फडणवीस, शिंदे और पवार में मजाक

महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र से पहले कैबिनेट बैठक के बाद सरकार ने टी पार्टी रखी थी. जिसका विपक्ष ने बहिष्कार किया. इस टी पार्टी के बाद सीएम फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम ने प्रेस के सामने आए, इसी दौरान मीडिया के सामने ही तीनों नेताओं में हंसी-मजाक हुआ. 

अजित बोले- शिंदे अपनी कुर्सी फिक्स नहीं रख सके

एकनाथ शिंदे ने मज़ाक़ में कहा कि फडणवीस और मैंने कुर्सी (CM और डिप्टी CM पद) की अदल-बदली की है, पर अजीत पवार की कुर्सी (डिप्टी सीएम) फ़िक्स है, जिसपर ठहाके लगने लगे. फिर अजीत पवार ने कहा कि आप अपनी कुर्सी (CM पद ) फ़िक्स नहीं रख पाये.. इस पर आस-पास में खड़े फडणवीस सहित अन्य नेता मुस्कुराते नजर आए. फिर शिंदे ने कहा कि हमने सहमति से कुर्सी बदली है.

शिंदे बोले- हम दोनों में कोई ब्रेक नहीं होगा

इस हंसी-मजाक के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएम और मेरे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं है. इतनी गर्मी में सब कुल-कुल है. मीडिया चाहे कितनी भी ब्रेकिंग करें हम दोनों में कोई ब्रेक नहीं होगा. सत्र में विपक्ष भी हमे साथ दें, सहयोग करें.  वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा, विपक्ष की स्थिति 'हम साथ-साथ है' जैसे नहीं बल्कि 'हम आपके है कौन' जैसे है. विपक्ष में ही आपस में खींचतान और नाराज़गी है. 

मतभेद की खबरों में कोई सच्चाई नहींः फडणवीस

एकनाथ शिंदे के साथ संबंध पर फडणवीस ने कहा, "हमारे सरकार में सब ठीक है. कोई मतभेद नहीं है. आज कल रोज़ न्यूज़ दी जा रही है. मैं आज इसे स्थगित कर रहा हूं. इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं. अगर किसी विधायक या नेता ने किसी मुद्दे को लेकर जाँच की माँग की तो हम उचित कारवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाड़ली बहन योजना बंद नहीं होगी.

रक्षा खड़से की बेटी से छेड़छाड़ पर बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

सीएम ने आगे कहा कि क़ानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार विपक्ष के हर सवाल पर चर्चा करने तैयार है. रक्षा खड़से की बेटी से छेड़छाड़ पर सीएम ने कहा, "रक्षा खड़से ने मुझे फ़ोन किया था उन्होंने कुछ जानकारी मुझे दी है. इस मामले में किसी प्रकार से कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा. आरोपी चाहे कोई भी हो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी."

शिंदे बोले- संजय राउत का मानसिक संतुलन खराब

दूसरी ओर संजय राउत के लगाए आरोप पर एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं अमित शाह से दिन में मिला. लेकिन आज सामना में झूठी खबर दी. संजय राउत का मानसिक संतुलन ख़राब हो गया है. एक संजय और दृतराष्ट्र ने कौरवों को डुबोया, अब ये संजय किसे डूबा रहा है? सभी को मालूम है." बैठक के लास्ट में फडणवीस ने फिर कहा- हमारे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं है.

(अभिषेक अवस्थी की रिपोर्ट)

यह भी पढे़ं - महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच विवाद, एकनाथ शिंदे चल रहे नाराज, समझें क्यों हो रही खींचतान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: