 
                                            महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        महाराष्ट्र सरकार के प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने से करीब तीन लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे. उद्योग संगठनों ने यह आशंका जाहिर करते हुए सरकार से इसका हल निकालने की आज अपील की.
यह भी पढ़ें : उत्तरप्रदेश में आज से पॉलिथीन इस्तेमाल पर रोक, मॉल से भी गायब होगा प्लास्टिक
महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष ललित गांधी ने कहा, 'प्लास्टिक थैलों पर प्रतिबंध ने खाद्यान्नों, बेकरी तथा वस्त्र उद्योग में उत्पादन, पैकेजिंग और आपूर्ति को प्रभावित किया है. पैकेजिंग की सामग्री की अनुपलब्धता में कई सारे उद्योग बंद होने की कगार पर हैं. इससे आशंका है कि तीन लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे. हम महाराष्ट्र सरकार से इसका हल निकालने की मांग करते हैं ताकि उद्योग जगत को बचाया जा सके.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : उत्तरप्रदेश में आज से पॉलिथीन इस्तेमाल पर रोक, मॉल से भी गायब होगा प्लास्टिक
महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष ललित गांधी ने कहा, 'प्लास्टिक थैलों पर प्रतिबंध ने खाद्यान्नों, बेकरी तथा वस्त्र उद्योग में उत्पादन, पैकेजिंग और आपूर्ति को प्रभावित किया है. पैकेजिंग की सामग्री की अनुपलब्धता में कई सारे उद्योग बंद होने की कगार पर हैं. इससे आशंका है कि तीन लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे. हम महाराष्ट्र सरकार से इसका हल निकालने की मांग करते हैं ताकि उद्योग जगत को बचाया जा सके.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
