- उद्धव सरकार में मंत्री हैं जितेंद्र आव्हाड
- NCP के कोटे से बनाए गए हैं मंत्री
- आव्हाड ने PM और गृह मंत्री पर कसा तंज
महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) की सरकार है. NCP के कोटे से मंत्री बनाए गए जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) अपनी बयानबाजी को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं. आव्हाड ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और BJP नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) पर तंज कसा है. एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोमैया, पीएम मोदी और अमित शाह बोल देंगे कि हमारा राष्ट्रीय खाना फाफड़ा, जलेबी और ढोकला है.
NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, 'मैं तो 365 दिन चिकन, मटन, मछली खाता हूं. हमारी पैदाइश ही वैसी है. अभी किरीट सोमैया ने कुछ लिख के भेजा है कि गरीब आदिवासी के घर में गया और चिकन खाया. गरीब आदिवासी भी वही खाता है क्योंकि वो हमारा खाना है. नहीं तो ये बाद में बोल देंगे गुजराती कि ये सोमैया और मोदी-शाह कि आज के बाद हमारा राष्ट्रीय खाना फाफड़ा, जलेबी और ढोकला है.' उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
#WATCH Maharashtra Min&NCP leader Jitendra Awhad: Kirit Somaiya has written something about eating chicken at poor tribal's house...wo hamara khana hai,nai to ye bad mein bol denge Gujarati ye Somaiya aur Modi-Shah ki aaj ke bad hamara rashtriya khana fafda,jalebi,dhokla hai(1.2) pic.twitter.com/1RMRf9P1ml
— ANI (@ANI) February 1, 2020
बताते चलें कि हाल ही में जितेंद्र आव्हाड ने अपने एक बयान से महाराष्ट्र में NCP की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को असहज कर दिया था. मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने पूर्व PM इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा 'इंदिरा गांधी ने भी लोकतंत्र का गला घोंटा था. उनके खिलाफ कोई भी बयान देने से डरता था. उस समय अहमदाबाद और पटना के छात्रों ने विरोध किया था. वहीं इतिहास इस बार महाराष्ट्र और देश में दोहराया जाएगा.'
VIDEO: महाराष्ट्र में CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाने पर असमंजस बरकरार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं