विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2020

महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 19,218 नए मामले सामने आये, 378 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 19,218 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,63,062 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 19,218 नए मामले सामने आये, 378 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

Coronavirus in Maharashtra : महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 19,218 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,63,062 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 378 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 25,964 हो गई. इन 378 लोगों में से 248 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई जबकि बाकी 78 मरीजों की मौत पिछले एक हफ्ते में हुई है.

फिलहाल राज्य में 2,10,978 उपचाराधीन मरीज हैं. विभाग ने कहा कि शुक्रवार को 13,289 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद अभी तक राज्य में 6,25,773 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुम्बई में आज कोविड-19 के 1,929 नये मरीज सामने आये और 35 मरीजों की जान चली गयी. इसी के साथ यहां इस महामारी के अबतक 1,52,024 मामले सामने आये हैं और 7,799 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.

शहर में फिलहाल 22,222 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. पुणे में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,689 नये मरीज सामने आये और 38 मरीजों की मौत हो गयी. इसी के साथ इस शहर में इस महामारी के अब तक 1,08,117 मामले सामने आये हैं और 2,692 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com