विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

महाराष्ट्र : डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पंढरपुर में विट्ठल मंदिर में की आधिकारिक पूजा-अर्चना

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता ने शुक्रवार को कार्तिक एकादशी के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर में प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर में आधिकारिक पूजा की. यह मंदिर एक बड़ा तीर्थ स्थल होने के साथ ही वारकरी संप्रदाय का केंद्र है.

महाराष्ट्र : डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पंढरपुर में विट्ठल मंदिर में की आधिकारिक पूजा-अर्चना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी ने पंढरपुर में प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर में पूजा की
पंढरपुर (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता ने शुक्रवार को कार्तिक एकादशी के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर में प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर में आधिकारिक पूजा की. यह मंदिर एक बड़ा तीर्थ स्थल होने के साथ ही वारकरी संप्रदाय का केंद्र है. वारकरी दंपति उत्तमराव और कलावती सालुंके ने सुबह फडणवीस और उनकी पत्नी के साथ पूजा की. पूजा करने के बाद फडणवीस ने एक सभा को संबोधित किया और कहा, ' मुख्यमंत्री के रूप में, मुझे पहले आषाढ़ी एकादशी पर महापूजा करने का अवसर मिला था और मैं भाग्यशाली हूं कि अब मुझे कार्तिक एकादशी पर भी पूजा करने का अवसर मिला.' उपमुख्यमंत्री ने वारकरी संप्रदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 'कई आक्रमणों के बावजूद, भागवत धर्म का झंडा बुलंद रखा.'

फडणवीस ने कहा कि पंढरपुर की विकास योजनाओं पर चर्चा के लिए उन्होंने बृहस्पतिवार को एक बैठक की. उन्होंने कहा, 'जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी के लिए पंढरपुर आए थे, तो उन्होंने पंढरपुर की पुरानी विकास योजनाओं में बदलाव का सुझाव देकर देश के अन्य धार्मिक स्थलों के गलियारों की तर्ज पर यहां भी विकास के लिए अपने विचार व्यक्त किए थे.' 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और अन्य पक्षों ने मंदिर के लिए एक अच्छी विकास योजना बनाई है और राज्य सरकार इस पर अमल करेगी.

* गुजरात चुनाव : इसुदान गढ़वी होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान
* कल से प्राइमरी स्कूल बंद, 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे WFH, जानें- प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार के इंतजाम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com