Maharashtra Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुंबई (Mumbai Coronavirus) में संक्रमितों का आंकड़ा करीब 57 हजार हो गया. शनिवार को मुंबई में 1380 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 56831 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 69 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई. यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2113 हो गया है. अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में यहां 3428 मामले सामने आए और 113 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 104568 हो गई है जबकि अब तक यहां 3830 लोगों की मौत इस वायरस के चलते हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि राज्य में अब तक 49346 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 6,41,441 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और मौतें हुई हैं. अभी तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,54,330 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 49.94 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं