विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

कोरोना संकट : रमजान शुरू होने से पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिमों से की ये अपील

Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने रमज़ान (Ramzan) में मुस्लिम समुदाय से घर में नमाज़ (Namaz) पढ़ने की अपील की है.

कोरोना संकट : रमजान शुरू होने से पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिमों से की ये अपील
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • मेरठ के एक अस्पताल ने मुस्लिमों के इलाज से मना करने वाला विज्ञापन दिया
  • ओवैसी ने विज्ञापन की आलोचना
  • इशारों-इशारों में सरकार पर साधा निशाना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
औरंगाबाद:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां Covid-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4000 के पार पहुंच गई है. इस खतरे के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने रमज़ान (Ramzan) में मुस्लिम समुदाय से घर में नमाज़ (Namaz) पढ़ने की अपील की है. उन्होंने रविवार को कहा कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है. लोगों को अपने घर में नमाज़ पढ़ना चाहिए और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.   

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, "महाराष्ट्र में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं. जैसा की रमज़ान का महीना शुरू होने वाला है और सभी मौलवियों को फतवा जारी करना चाहिए कि सभी लोगों को घर में रहकर नमाज़ पढ़नी चाहिए." उन्होंने कहा, " मुझे भरोसा है कि सभी मुस्लिम भाई राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे."

कोरोनावायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. मुंबई समेत पूरे राज्य में रोजाना Covid-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 4,203 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं, जिसमें से 223 लोगों की अब तक मौत हुई है, वहीं, 507 लोग इस वायरस से ठीक हुए हैं. 

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 2,547 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए. अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.  

वीडियो: दिल्ली में थमा नहीं है कोरोना वायरस का प्रकोप, नहीं दी जाएगी लॉकडाउन से राहत: केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com