विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

VIDEO: महाराष्ट्र चुनाव में टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोने वाले श्रीनिवास वनगा अब कहां हो गए लापता? पत्नी ने कही ये बात

टिकट ना मिलने पर श्रीनिवास वनगा का दर्द छलका आया. क उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे लिए भगवान थे लेकिन एकनाथ शिंदे ने हमें धोखा दिया. वो कल शाम 6 बजे से लापता बताए जा रहे हैं.

VIDEO: महाराष्ट्र चुनाव में टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोने वाले श्रीनिवास वनगा अब कहां हो गए लापता? पत्नी ने कही ये बात
टिकट ना मिलने पर फूट-फूटकर रोए श्रीनिवास वनगा

महाराष्ट्र चुनाव में टिकट को लेकर जो घमासान मचा है, उस पर हर किसी की नजरें है. आलम ये है कि आज नामांकन का आखिरी दिन है. लेकिन सीटों का बंटवारा अभी तक हो रहा है. टिकटों के बंटवारे में सहयोगी दलों के बीच खूब माथापच्ची हो रही है. इन सबके बीच कुछ नेता टिकट मिलने से खुश है तो कुछ अपना टिकट कटने से नाराज हो गए. नौबत तो ये तक आन पड़ी कि टिकट कटने से एक नेता फूट फूट कर रोने लगे.

टिकट ना मिलने पर छलका श्रीनिवास वनगा का दर्द

टिकट ना मिलने पर श्रीनिवास वनगा का दर्द छलका आया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे लिए भगवान थे लेकिन एकनाथ शिंदे ने हमें धोखा दिया. वो कल शाम 6 बजे से लापता बताए जा रहे हैं. दरअसल शिवसेना शिंदे ने पालघर से मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा का टिकट काटकर राजेन्द्र गावित को दिया है. टिकट कटने के बाद श्रीनिवास वनगा खूब रोए. इसके बाद वो कहीं लापता हो गए.

वनगा की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या बताया

वनगा की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वनागा कल से डिप्रेशन में हैं. एकनाथ शिंदे ने हमें धोखा दिया. उद्धव ठाकरे जैसे भगवान के आदमी को छोड़कर मेरे  पति का एकनाथ शिंदे के साथ जाना उनकी गलती थी. श्रीनिवास वनगा की पत्नी सुमन वनगा का एकनाथ शिंदे से पूछा कि 40 में से 39 विधायकों को टिकट दिया गया तो मेरे पति राजनीतिक शिकार क्यों बनाया.  प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनगा परिवार के भी आंसू छलक पड़े.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: