विज्ञापन

महाराष्ट्र : रेप केस में आरोपी ने कोर्ट में पेश किया "लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट", और मिल गई जमानत

मुंबई (Mumbai) में बलात्‍कार के आरोपी (Rape Accused) को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है. दरअसल, आरोपी ने अदालत में लिव इन एग्रीमेंट (Live in Agreement) पेश किया था.

महाराष्ट्र : रेप केस में आरोपी ने कोर्ट में पेश किया "लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट", और मिल गई जमानत
(प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई:

पश्चिमी देशों में "लिव इन रिलेशनशिप" (Live in Relationship) और उसके लिए बनाए जाने वाले एग्रीमेंट काफी प्रचलित हैं. ऐसे एग्रीमेंट अब भारत में भी दिखने लगे हैं. मुंबई में बलात्कार के आरोपी (Rape Accused) को इसी लिव इन एग्रीमेंट (Live in Agreement) के चलते अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है. मुंबई की एक सत्र अदालत ने हाल ही में 29 साल की महिला से बलात्कार के आरोपी 46 साल के एक शख्‍स को जमानत दे दी है. आरोपी शख्‍स मुंबई के कोलाबा में रहता है. 

ये भी पढ़ें : कार का राज खुला तो प्रॉपर्टी डीलरों की खूनी कहानी आई सामने, न सुपारी देने वाला बचा और न जिसकी दी सुपारी

दरअसल, आरोपी ने 11 महीने के लिए सात सूत्री एग्रीमेंट पेश किया था, जिसे लेकर उसने उसने दावा किया था कि इस पर शिकायतकर्ता महिला ने हस्ताक्षर किए थे, जिसके अनुसार अगर वे संबंध बनाते हैं तो उसे किसी भी तरह की जिम्मेदारी से छूट दी गई थी. 

ये भी पढ़ें : पुणे में पूर्व नगरसेवक की हत्‍या के आरोप में 'अपने' ही गिरफ्तार, परिवार में चल रहा है संपत्ति विवाद

क्‍या है एग्रीमेंट में? 

  1. इसमें उल्लेख है कि पुरुष और महिला 1 अगस्त 2024 से 30 जून 2025 तक लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहेंगे.
  2. दूसरे क्लॉज में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान वे एक-दूसरे के खिलाफ कोई यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज नहीं कराएंगे और अपना समय शांतिपूर्वक साथ बिताएंगे.
  3. तीसरे में कहा गया है कि महिला पुरुष के साथ उसके घर पर रहेगी और अगर उसे उसका व्यवहार अनुपयुक्त लगता है तो वे एक महीने के नोटिस के बाद कभी भी अलग हो सकते हैं.
  4. चौथे में है कि महिला के रिश्तेदार उनके साथ रहने के दौरान उनके घर नहीं आ सकते.
  5. पांचवें क्लॉज के अनुसार, महिला से पुरुष को कोई उत्पीड़न या मानसिक पीड़ा नहीं पहुंचनी चाहिए.
  6. छठे के मुताबिक, अगर महिला गर्भवती हो जाती है तो पुरुष को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए और वह पूरी तरह से जिम्मेदार होगी.
  7. सातवें में कहा है कि अगर उत्पीड़न के कारण आरोपी को मानसिक आघात पहुंचा, जिससे उसका जीवन बर्बाद हो गया तो महिला को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

FIR में धोखा देने, ब्‍लैकमेल करने जैसे आरोप 

शिकायतकर्ता महिला ने उससे शादी का वादा कर धोखा देने और ब्लैकमेल करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए 23 अगस्त को कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और उसे इसी दस्तावेज के आधार पर 29 अगस्त को जमानत मिल गई.

व्यक्ति की ओर से पेश वकील सुनील पांडे ने इसे ठगी का मामला बताया है. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में उसे झूठा फंसाया गया है. वह परिस्थितियों का शिकार है. वे लिव-इन रिलेशनशिप में थे. समझौते से पता चलता है कि दोनों ने रिश्ते में रहने के लिए सहमति दी थी. एग्रीमेंट पर महिला के भी साइन हैं. एक दिन उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पैसे मांगे और संपत्ति को हड़पने की कोशिश की. 

महिला ने अदालत में क्‍या कहा?

इस मामले में जहां पुरुष की ओर से कहा गया है कि लिव इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट में महिला के हस्‍ताक्षर हैं, वहीं महिला की ओर से अदालत में कहा गया कि दस्तावेज पर उसके हस्ताक्षर नहीं थे. 

लिव इन रिलेशनशिप शादी का एक विकल्प है, यदि दो लोग एक साथ पति-पत्नी के तरह निवास कर रहे हैं और उन्होंने शादी नहीं की है, तब इसे लिव इन रिलेशनशिप कहा जाता है. पश्चिम के देशों में लिव इन रिलेशनशिप और ऐसे एग्रीमेंट अत्यंत प्रचलित है और धीरे-धीरे ये भारत में भी आम होते दिख रहे हैं. हालांकि इस मामले में लगे तमाम आरोपों की जांच चल रही है. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्ट्र: कोचिंग में शिक्षक ने की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
* पुणे में पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या, कौन थे बाइक सवार हमलावर?
* वीडियो: पानी से कभी न लें पंगा, देखिए जरा कैसे उफनता नाला पार करने की जिद में बह गया युवक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुणे में पूर्व नगरसेवक की हत्‍या के आरोप में 'अपने' ही गिरफ्तार, परिवार में चल रहा है संपत्ति विवाद
महाराष्ट्र : रेप केस में आरोपी ने कोर्ट में पेश किया "लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट", और मिल गई जमानत
महाराष्ट्र : महिला कारोबारी के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, सहयात्री पर लगा आरोप
Next Article
महाराष्ट्र : महिला कारोबारी के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, सहयात्री पर लगा आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com