विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2024

महाराष्ट्र: कोचिंग में शिक्षक ने की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

नांदेड़ में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में टीचर ने 16 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है.

महाराष्ट्र: कोचिंग में शिक्षक ने की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में टीचर ने 16 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. गुस्साए लोगों ने पूरे कोचिंग सेंटर को तोड़ दिया है. पुलिस ने छेड़छाड़ और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी टीचर को हिरासत में लिया है.

गुस्साए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और आगे की जांच जारी है.

इससे पहले बदलापुर के एक स्कूल में चार साल की दो लड़कियों के साथ कथित तौर पर यौन शोषण किया गया. इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, राज्य सरकार ने अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com