विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2017

शराब के नशे में व्यक्ति ने लगाई आग, 27 बाइक, टेंपो जल कर खाक

दत्तावाडी पुलिस थाने के अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार घटना रात एक से 1:45 बजे के बीच की है. पार्वती क्षेत्र के जनता बसाहट में एक दोपहिया वाहन में आग लगाई गई और देखते ही देखते इसने आस पास के सभी वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.

शराब के नशे में व्यक्ति ने लगाई आग, 27 बाइक, टेंपो जल कर खाक
प्रतीकात्मक फोटो
  • पुणे के पार्वती क्षेत्र के निकट झुग्गी बस्ती की घटना
  • नीलेश पाटिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
  • कथित तौर पर वाहनों में आग लगा दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे: पुणे के पार्वती क्षेत्र के निकट झुग्गी बस्ती में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर वाहनों में आग लगा दी जिसमें 27 बाइक और एक टेपों जल कर खाक हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में नीलेश पाटिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

दत्तावाडी पुलिस थाने के अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार घटना रात एक से 1:45 बजे के बीच की है. पार्वती क्षेत्र के जनता बसाहट में एक दोपहिया वाहन में आग लगाई गई और देखते ही देखते इसने आस पास के सभी वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.

उन्होंने कहा, वाहनों में आग लगने के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन दल को इसकी सूचना दी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी में बड़ी संख्या में वाहन जल कर खाक हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर पाटिल को पकड़ा और उसने नशे में घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.

शहर के विभिन्न इलाकों में वाहनों को आग लगाने की घटना में तेजी आई है और अधिकतर मामलों में आपसी रंजिश में आग लगाने की बात सामने आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com