मुंबई के जुहू इलाके में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जहां पर एक दो साल की बच्ची पर लड़का बैलेंस बिगड़ने की वजह से गिर गया. जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये घटना 2 जनवरी को तब हुई, जब विधि अग्रहरि नाम की लड़की अपने परिवार के दुकान के पास खेल रही थी. लड़की के पिता विनय अग्रहरि ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई.
लड़के के ऊपर गिरने से बच्ची की मौत
पिता की शिकायत के मुताबिक आरोपी हर्षद गौरव अपने दोस्तों के साथ उस वक्त वही पर मस्ती मजाक कर रहा था. उसके साथ उसका दोस्त शाहनवाज अंसारी भी मौजूद था. लड़की की मां ने उन्हें आगाह किया कि यहां मत खेलो, दूसरी जगह चले जाओ. लेकिन वे नहीं माने. दोनों मस्ती मजाक कर रहे थे. इस दौरान हर्षद ने अपना बैलेंस खो दिया और लड़की के ऊपर गिर गया.
बच्ची के परिवार ने लड़के पर लगाया आरोप
इस वजह से लड़की के सिर में गंभीर चोट आई. इसके बाद परिवार उसे लेकर तुरंत मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचा. जहां लड़की का इलाज चल रहा था, लेकिन दो दिनों के बाद लड़की की मौत हो गई. परिवार के मुताबिक लड़के की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई, जिसके बाद जुहू पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं