विज्ञापन

मुंबई लोकल ट्रेन में शराब के नशे में चढ़ा पुलिस कांस्टेबल, महिलाओं से की अश्लीलता

मुंबई के वसई रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज घटना हुई, जहां वर्दीधारी पुलिस कांस्टेबल पर महिलाओं ने शराब पीकर महिला डिब्बे में अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

मुंबई लोकल ट्रेन में शराब के नशे में चढ़ा पुलिस कांस्टेबल, महिलाओं से की अश्लीलता
महिलाओं को गंदी नज़रों से भी देख रहा था...
  • मुंबई में वसई-विरार पुलिस कांस्टेबल अमोल किशोर ने लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में अभद्रता की.
  • आरोपी कांस्टेबल पर नशे में महिलाओं की पीठ पर कोहनी से छूने और अश्लील नजरों से देखने का आरोप लगा है.
  • कुछ महिलाओं के मोबाइल फोन भी आरोपी कांस्टेबल ने छीन लिए, जिससे यात्रियों ने उसे नायगांव स्टेशन पर उतराया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई में मीरा भयंदर और वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा शराब के नशे में लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में महिलाओं के साथ अभद्रता करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में, वसई रोड रेलवे पुलिस ने संबंधित पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 74 (महिलाओं की सीमा का उल्लंघन) और धारा 351(2) (धमकी और जबरदस्ती) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. 

यह घटना शनिवार को दोपहर 2:52 बजे रवाना हुई. बोरीवली-वसई लोकल ट्रेन में हुई. महिला यात्रियों ने आरोप लगाया कि पुलिस कांस्टेबल अमोल किशोर सपकाले नाम का कॉन्स्टेबल खाकी वर्दी पहनकर मीरा रोड स्टेशन से महिला डिब्बे में नशे में धुत होकर चढ़ा. डिब्बे में मौजूद महिलाओं ने बताया कि सपकाले अपनी कोहनी से महिला यात्रियों की पीठ पर जानबूझकर छू रहा था और सीट पर बैठकर कुछ महिलाओं से टिकट मांगने का नाटक कर रहा था.

वह महिलाओं को गंदी नज़रों से भी देख रहा था. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि उसने कुछ महिलाओं के मोबाइल फोन भी छीन लिए. इससे तंग आकर कुछ महिलाओं ने उसे नायगांव स्टेशन पर जबरन उतार दिया और स्टेशन मास्टर से शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने वसई रोड रेलवे पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अमोल सपकाले को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. 

एक महिला यात्री अभया अक्षय वर्नेकर ने वसई रोड रेलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. नशे में धुत महिलाओं के साथ आरोपी के अश्लील व्यवहार से महिला सुरक्षा का गंभीर मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com