विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

नोटबंदी से मुंबई में क्रिसमस के रंग फीके, बाजारों में रौनक नहीं

नोटबंदी से मुंबई में क्रिसमस के रंग फीके, बाजारों में रौनक नहीं
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: मुंबई में क्रिसमस का त्यौहार हर साल पूरे जोर-शोर से मनाया जाता है. लेकिन इस साल नोटबंदी के चलते इस त्यौहार की चमक फ़ीकी से पड़ गई है. नोटबंदी का असर क्रिसमस के लिए सजे बाजारों पर साफ नजर आ रहा है.

क्रिसमस की सजावट के सामान से लोग हर साल इन दिनों में अपना घर और क्रिसमस ट्री सजा लेते हैं. लेकिन इस साल अब तक यह सामान दुकानों पर ही पड़ा है, वजह है नोटबंदी. कई दुकानों पर कार्ड नहीं लिए जा रहे और कहीं 2000 के नोट का छुट्टा नहीं मिल रहा. ख़रीद-बिक्री में हर साल के मुकाबले इस साल भारी कमी आई है.

नोटबंदी से प्रभावित लोग भी सोच समझकर खरीददारी कर रहे हैं. क्रिसमस को महज़ दो ही दिन बाकी हैं, लेकिन बाजारों की रौनक लौटती दिखाई नहीं दे रही.

नोटबंदी का असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर तो पड़ ही रहा था लेकिन अब मुंबई के सबसे शानदार त्यौहार पर भी इसका असर पड़ रहा है. सबसे ज़्यादा धूमधाम से मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व के रंग इस साल फीके नजर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, क्रिसमस, नोटबंदी, बाजार बेरौनक, Mumbai, Christmas, Demonetization, Market
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com