विज्ञापन

COVID-19: मुंबई में भी डराने लगा कोरोना, मई में अब तक सामने आए 95 मामले

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निगरानी बढ़ाए जाने के बाद कुल 16 मरीज वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज़्यादातर मरीज ऐसे हैं जिन्हें आगे संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए KEM अस्पताल से सेवन हिल्स अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था.

COVID-19: मुंबई में भी डराने लगा कोरोना, मई में अब तक सामने आए 95 मामले
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल मई में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई, अकेले शहर में 95 नए संक्रमण पाए गए हैं. जनवरी से अब तक पूरे राज्य में कुल 106 मामलों में से 101 मामले इसी शहर में पाए गए हैं. 

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निगरानी बढ़ाए जाने के बाद कुल 16 मरीज वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज़्यादातर मरीज ऐसे हैं जिन्हें आगे संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए KEM अस्पताल से सेवन हिल्स अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था.

इसी बीच सोमवार को मुंबई में कोविड के 15 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जनवरी से अबतक महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com