विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2021

मुंबई: चुनिंदा स्टेशनों पर 5 गुना महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, भीड़ कम करने के लिए रेलवे का कदम

अधिकारी ने बताया कि नई दर एक मार्च से प्रभाव में आ गयी और यह इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘गर्मियों में यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है.’’

मुंबई: चुनिंदा स्टेशनों पर 5 गुना महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, भीड़ कम करने के लिए रेलवे का कदम
मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये की गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मध्य रेलवे ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गर्मी के मौसम में प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत (Platform Ticket Price) बढ़ा दी गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिलेगा. 

अधिकारी ने बताया कि नई दर एक मार्च से प्रभाव में आ गयी और यह इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘गर्मियों में यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है.''

फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. शहर में कोविड-19 के अब तक 3.25 लाख से अधिक मामले आये हैं और संक्रमण से 11,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

वीडियो: लोकल ट्रेन के यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलेगा रेलवे

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com