Coronavirus in Mumbai : मुंबई में रविवार को कोरोना के 961 मामले सामने आए. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. एक्टिव केस 4,880 हैं. वहीं कुल कोरोना टेस्टिंग 8,778 हुई है. वहीं 374 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.आज 44 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.बता दें कि जून के पहले पांच दिनों के भीतर मुंबई में कुल मामलों की संख्या मार्च में मामलों की कुल संख्या के दोगुने से अधिक तक पहुंच गई है. मुंबई का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत है. गौरतलब है कि लगातार पांचवें दिन महाराष्ट्र में रविवार को 1,000 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए.
वहीं अगर बात पूरे महाराष्ट्र की करें तो राज्य में रविवार को कोविड के 1,494 नये मामले आए हैं जिनमें से 961 मामले मुंबई में आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 78,93,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,47,866 लोगों की मौत हुई है.
बताते चलें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए थे और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
- 'BJP सभी धर्मों का करती है सम्मान', प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादास्पद बयान से पार्टी ने किया किनारा
- अमेरिका के फिलाडेल्फिया में गोलीबारी में 3 की मौत, 11 घायल
- '...क्या नेहरू को भी समन जारी किया जाएगा' : मुखपत्र 'सामना' में शिवसेना का केंद्र सरकार पर कटाक्ष
ये भी देखें-City Centre: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में पुलिस ने की सभी शूटरों की पहचान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं