विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2020

Coronavirus in Dharavi: धारावी में सामने आए कोरोना के 11 नए मामले, अब तक 8 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मुंबई स्थित धारावी में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 11 नए मामले सामने आए हैं. मुकुंद नगर से चार मरीज, सोशल नगर से दो मरीज, राजीव नगर से दो मरीज, साईंराज नगर, ट्रांजिट कैंप और रामजी चॉल से एक-एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

Coronavirus in Dharavi: धारावी में सामने आए कोरोना के 11 नए मामले, अब तक 8 मरीजों की मौत
धारावी में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
  • महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
  • धारावी में सामने आए 11 नए केस
  • अब तक हो चुकी है 8 लोगों की मौत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में मुंबई स्थित धारावी में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 11 नए मामले सामने आए हैं. मुकुंद नगर से चार मरीज, सोशल नगर से दो मरीज, राजीव नगर से दो मरीज, साईंराज नगर, ट्रांजिट कैंप और रामजी चॉल से एक-एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कई अन्य लोगों की भी जांच कराई गई है. अभी उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. अभी तक धारावी में कोरोना के 71 मामले सामने आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

12 अप्रैल को भी धारावी से कोरोना के 15 मामले सामने आए थे. इनमें से 9 मामले राजीव गांधी क्वारंटाइन सेंटर से थे. यह सभी सोशल नगर के कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. बाद में उस शख्स की केईएम अस्पताल में मौत हो गई थी. अन्य 6 कोरोना के मामलों में चार शास्त्री नगर स्लम और दो जनता सीएचएस के थे. महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 3000 हो गई है.

बीते मंगलवार मुंबई में कोरोना से संक्रमित 29 साल की महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वर्ली में रहने वाली महिला नायर अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसने बुधवार सुबह बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी. अग्रीपाड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कई अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमितों के आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

बताते चलें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 19 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1489 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

VIDEO: लॉकडाउन बढ़ने से बढ़ी प्रवासी मजदूरों की समस्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com