Coronavirus In Maharashtra : महाराष्ट्र (Coronavirus) में शनिवार को कोविड-19 के 20,801 मामले सामने आये, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही, राज्य में कुल मामले बढ़ कर 8,83,862, हो गये। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 312 मरीजों की मौत हो के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 26,276 हो गई.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में हुए रिकॉर्ड 38,895 COVID-19 टेस्ट, सामने आए 2,973 नए मामले
राज्य में लगातार चौथे दिन सर्वाधिक संख्या में मामले सामने आये हैं. शुक्रवार को 19,218 मामले सामने आये थे. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कुल 10,801 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अभी कुल 2,20,661 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं.
अधिकारी ने बताया कि मुंबई में 1,737 नये मामले सामने आये हैं और 33 मरीजों की मौत हुई है. शहर में अब तक कुल 1,53,712 मामले सामने आ चुके हैं और मृतक संख्या बढ़ कर 7,832 पहुंच गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं