
- सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विवादास्पद बयान देने वाले मंत्रियों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी है.
- विपक्ष ने महायुति सरकार पर किसानों के प्रति असंवेदनशील और विवादित मंत्रियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
- शिवसेना (यूबीटी) के अनिल परब ने गृह राज्य मंत्री के खिलाफ डांस बार चलाने के मामले में इस्तीफे की मांग की.
महाराष्ट्र में विवादास्पद बयान देने वाले मंत्रियों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी दे दी है. सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों की 20 मिनट तक क्लास ली और विवादित मंत्रियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि विवादास्पद बयानों और कार्यों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्रियों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को चेतावनी दी है.
महायुति सरकार पर विवादित बयान देने वाले अपने ही मंत्रियों खासकर कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है, जिन्होंने किसानों और अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिए थे. महाराष्ट्र विधानसभा में रमी खेलते भी उनका वीडियो वायरल हो गया था. राज्य में विपक्षी दलों ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग की थी. साथ ही मंत्री संजय शिरसाट के नकदी से भरे बैग के वायरल वीडियो और गृह राज्य मंत्री योगेश कदम पर उनकी मां के नाम पर डांस बार चलाने के आरोपों को लेकर निशाना साधा था.
20 मिनट तक ली मंत्रियों की क्लास
मंत्रियों पर लग रहे हालिया आरोपों और विपक्ष के लगातार हमलावर रुख के चलते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है. सूत्रों के अनुसार, इसी के चलते कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों को 20 मिनट तक जमकर फटकार लगाई और नाराजगी जताते हुए कहा कि विवादास्पद बयानों और कार्यों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक फडणवीस ने इस दौरान मंत्रियों से कहा कि अगर ऐसी बातें होती रहीं तो सरकार की बदनामी होगी. यह आखिरी मौका है. हमें जो भी कार्रवाई करनी होगी, हम करेंगे, लेकिन अब हम किसी भी तरह की विवादास्पद कृत्य बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इससे पहले, माणिकराव कोकाटे ने आखिरकार मंत्रालय में डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, कोकाटे ने सरकार के खिलाफ अपनी टिप्पणी और अजित पवार के सामने महाराष्ट्र विधानसभा में रमी खेलने के अपने कृत्य के लिए माफी मांगी है. सूत्रों के अनुसार, नाराज अजित पवार ने कोकाटे को आखिरी चेतावनी दी. दोनों के बीच यह मुलाकात निर्धारित राज्य कैबिनेट बैठक से पहले हुई.
असंवेदनशील होने का लगाया आरोप
उधर, विपक्ष ने महायुति सरकार पर किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने कहा, "कृषि मंत्री का इस्तीफा न लेने का मतलब है कि सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील है, जो सरकार दागी मंत्रियों का इस्तीफा नहीं लेती, उसे इन मंत्रियों पर गोमूत्र छिड़ककर उन्हें पवित्र करना चाहिए."
वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य के गृह राज्य मंत्री डांस बार चलाते हैं और एक मंत्री के पास पैसों से भरा बैग मिला है, लेकिन अगर उन्हें फिर भी समर्थन मिल रहा है तो इन सभी मंत्रियों पर गोमूत्र छिड़ककर उन्हें पवित्र किया जाना चाहिए. वडेट्टीवार ने आगे कहा, "एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, ठेकेदार आत्महत्या कर रहे हैं, बिल बकाया हैं. राज्य के किसानों पर बैंकों का 35,000 करोड़ रुपये बकाया है. किसान अब कर्ज नहीं ले पाएंगे, किसान संकट में हैं, लेकिन सरकार को उनसे कोई लेना-देना नहीं है."
सीएम फडणवीस से मिले अनिल परब
इसके अलावा, शिवसेना (यूबीटी) के अनिल परब ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. अनिल परब ने गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के खिलाफ सबूत सौंपे और मुख्यमंत्री फडणवीस से उनके खिलाफ विस्तृत जांच कराने का अनुरोध किया और उनके इस्तीफे की मांग की.
अनिल परब ने कहा, "विधानमंडल के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन मैंने गृह राज्य मंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर चल रहे डांस बार का मुद्दा उठाया था. यह डांस बार गृह राज्य मंत्री के नाम पर चल रहा है और इससे महाराष्ट्र सरकार की छवि धूमिल हो रही है. मैंने जो आरोप लगाए हैं, उनके सारे सबूत दे दिए हैं. अब मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे सारे सबूतों की जांच करें और गृह राज्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें."
कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया है कि महागठबंधन सरकार में शीत युद्ध चल रहा है. बाहर से तो सब ठीक है, लेकिन अंदरखाने भारी असंतोष है. विधानसभा नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार पर सत्ता में बने रहने के लिए मुंह बंद रखने और चुपचाप मार सहने का आरोप लगाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं