विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2025

महाराष्ट्र: CM फडणवीस ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से उनके घर पर की मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा विधान परिषद के सदस्य प्रसाद लाड के मुताबिक, राज ठाकरे ने सीएम फडणवीस को मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क के पास स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया था.

महाराष्ट्र: CM फडणवीस ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से उनके घर पर की मुलाकात
राज ठाकरे और भाजपा स्थानीय चुनाव में साथ आ सकते हैं.
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस की राज ठाकरे से यह पहली मुलाकात है. हालांकि, यह पता नहीं चला है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई? ऐसी संभावना है कि राज ठाकरे और भाजपा स्थानीय चुनाव में साथ आ सकते हैं.

क्या फिर साथ आएंगे राज ठाकरे और बीजेपी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा विधान परिषद के सदस्य प्रसाद लाड के मुताबिक, राज ठाकरे ने सीएम फडणवीस को मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क के पास स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया था. हालांकि, लाड ने इस मुलाकात के संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी.

राज ठाकरे ने भी ईवीएम पर सवाल उठाया था

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज ठाकरे ने भी ईवीएम पर सवाल उठाया था. जबकि, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था. हालांकि, राज ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए थे. उनकी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं पाया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com