- संभाजीनगर के वालुज इलाके में एक बीयर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिससे सड़क पर बीयर बिखर गई थी
- ट्रक पलटने के बाद घायल ड्राइवर की मदद करने के बजाय वहां मौजूद लोग बीयर की बोतलों की लूट में जुट गए थे
- बीयर लूटने वाले लोग अपनी गाड़ियां रोककर पेटियां उठा रहे थे और कुछ लोग डिब्बे कपड़ों में छिपाकर ले जा रहे थे
छत्रपति संभाजीनगर के वालुज इलाके में रंजनगांव फाटा पर शुक्रवार को एक ट्रक पलटने के बाद सड़क पर जो नजारा दिखा, वह किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं था. बस इस बार हीरो ट्रक ड्राइवर नहीं, बल्कि बीयर की पेटियां थीं.दरअसल इस हादसे में बीयर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. फिर क्या. वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर की मदद करने के बजाय बीयर की बोतल और पेटियां लूटनी शुरू कर दीं.

‘मदद करना तो दूर… लोग बीयर लूटने में ही लगे हैं...'
— NDTV India (@ndtvindia) November 28, 2025
छत्रपति संभाजीनगर में रंजनगांव फाटा पर बीयर से भरा ट्रक पलट गया, हादसे में घायल ड्राइवर की मदद करने के बजाय राहगीर ट्रक से बीयर के बॉक्स लूटने में जुट गए, लोगों की भीड़ सड़क पर वाहनों को रोककर बीयर की बोतलें और बॉक्स उठाती… pic.twitter.com/86OqBaHJN2
मदद को छोड़ लोग बीयर लूटने में लगे
इस एक्सीडेंट के बाद जहां ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया और दर्द से कराह रहा था, पर वहां से गुजर रहे लोगों ने एक पल भी उसकी तरफ नहीं देखा. सभी की नजरें सड़क पर बिखरी हुई बीयर की बोतलों पर थी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोग बीयर की लूट में लग हुए हैं.

हादसे वाली जगह पर कुछ ही मिनटों में जश्न जैसा माहौल बन गया. लोग सड़कों पर अपनी गाड़ियां रोक-रोक कर पेटियों को उठा रहे थे. जिसने जो पाया, वह लेकर भागा. कोई बीयर के डिब्बे अपने कपड़ों में छिपा रहा था, तो कोई पूरा का पूरा कार्टन सिर पर उठाकर भाग रहा था.
पुलिस ने भीड़ को किया कंट्रोल
पुलिस के आने तक सड़क पर भारी अफरा-तफरी और जाम लग गया. अधिकारियों को भीड़ को हटाना पड़ा. आखिरकार भीड़ को नियंत्रित किया और घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक ट्रक का माल काफी कम हो चुका था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं