
- छत्रपती संभाजीनगर में एक प्राइवेट ट्यूशन क्लास में दो लड़कियों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ
- विवाद इतना बढ़ा कि एक लड़की के परिजनों ने दूसरी लड़की की मां को बेहोश होने तक पीटा
- इस घटना के संबंध में सातारा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है
छत्रपती संभाजीनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक प्राइवेट ट्यूशन क्लास में दो लड़कियों के बीच मामूली बात को लेकर हुआ झगड़ा हुआ. ये बात इतनी बढ़ गई कि एक लड़की के परिजनों ने दूसरी लड़की की मां को बेहोश होने तक पीटा.

'अब हमारे सामने नाक रगड़ो'
हैरानी की बात ये है कि आरोपियों ने महिला को कहा – 'अब हमारे सामने नाक रगड़ो'. इसके बाद एक आरोपी ने महिला के बाल पकड़कर उसका चेहरा जमीन पर पटका और उसे अपनी पत्नी के पैरों पर घसीटा.

पति की भी की पिटाई
महिला का पति जब उसे बचाने आया, तो आरोपी लोहे की रॉड और डंडों से उसकी भी पिटाई करने लगे. महिला अपने पति को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही, जान की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपियों ने पिटाई बंद नहीं की और महिला को भी बेरहमी से पीटा. इस मामले में सातारा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं