विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

जानलेवा बारिश : नागपुर में नाले में बही कार, महिला सहित तीन लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे, उनमें से एक महिला सहित तीन के शव मिले जबकि  अन्य 3 की तलाश जारी है.

पुल पार करने की कोशिश में कार नाले में चली गई

महाराष्‍ट्र में बारिश (Heavy rains) कहर बरपा रही है.  राज्‍य के सोमवार को सुबह आठ बजे से मंगलवार को सुबह आठ बजे तक हुई बारिश के आंकड़ों के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र में 42.42 मिलीमीटर, पूर्वी महाराष्ट्र में 63.90 मिलीमीटर और पश्चिम महाराष्ट्र में 52.43 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है. इस भारी बारिश के दौर के नागपुर जिले के सावनेर तहसील में एक कार बड़े नाले में बह गई. भारी बारिश के कारण पानी नाले से बाहर पुल पर बह रहा था. ऐसे में कार सवार ने पुल पार करने का जोखिम मोल लिया. पुल पार करने की कोशिश में  कार नाले में चली गई.

बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे, उनमें से एक महिला सहित तीन के शव मिले जबकि  अन्य 3 की तलाश जारी है. नागपुर  जिला आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस का बचाव दल उनकी तलाश में जुटा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग मध्य प्रदेश के मुलताई के रहने वाले हैं और शादी समारोह में शामिल होने नागपुर आए थे. वापस लौटते समय ये हादसा हो गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र  के कई ग्रामीण इलाको में भारी बारिश से बाढ़ के से हालात हैं. एक जून से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 64 लोग घायल हुए हैं. अब तक 5873 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है और 35 राहत कैंप लगाए गए हैं.

* Coronavirus update: देश में कोविड-19 के 13,615 नए मामले आए सामने
* फैक्ट चेकर मो. जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सीतापुर केस में अगले आदेश तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
* महाराष्ट्र में भारी बारिश, नासिक और गढ़चिरौली में बाढ़, स्कूल बंद किए गए

गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर भरा पानी, मुश्किल में लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com