मुंबई के चेंबूर में भारत पेट्रोलियम (BPCL) की एक रिफाइनरी में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई.
- दो फ़ोम टेंडर भी आग बुझाने पहुंचे
- दो जंबो टैंकर भी मौके पर पहुंचे
- प्लांट में कुछ धमाकों की भी ख़बर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई के चेंबूर में भारत पेट्रोलियम BPCL) की एक रिफाइनरी के ब्व्यालर में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 43 लोग जख्मी हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी मुंबई के चेंबूर इलाके की मेहुल सड़क पर स्थित संयंत्र में दोपहर करीब पौने तीन बजे आग लगी. जोन-4 के पुलिस उपायुक्त शाहाजी उमाप ने बताया कि हादसे में 43 लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि बीपीसीएल के प्राथमिक उपचार केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद 22 लोगों को घर भेज दिया गया, जबकि अन्य 21 को चेंबूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि जख्मी हुए लोगों में से एक को आईसीयू में रखा गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां और दो फोम टैंडर और दो जम्बो टैंकरों को लगाया गया है. दमकल विभाग के अलावा रिफाइनरी की अपनी अग्निशमन टीम, एचपीसीएल, भाभा नाभिकिय अनुसंधान केंद्र, आरसीएफ और मजगांव डॉक के दमकल कर्मी भी आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि हाइड्रोक्रैकर संयंत्र के कम्प्रेशर शेड में आग लगी. दमकल विभाग के प्रमुख पी एस राहांगदले ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान में संयंत्र के अंदर तपिश और दबाव की वजह से दिक्कतें आईं. एक स्थानीय निवासी संतोष आधार के मुताबिक रिफाइनरी परिसर के नजदीक एक बड़े धमाके की आवाज सुनी गई. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि धमाके की आवाज से हमारी इमारत की खिड़कियां हिल गईं जो रिफाइनरी से करीब 500 मीटर दूर है.
Maharashtra: Level- III fire breaks out at Bharat Petroleum Corporation Limited-RMP plant in Chembur; 9 fire tenders, 2 foam tenders and 2 jumbo tankers present at the spot. pic.twitter.com/g7hY7xqeE1
— ANI (@ANI) August 8, 2018
उन्होंने बताया कि जख्मी हुए लोगों में से एक को आईसीयू में रखा गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां और दो फोम टैंडर और दो जम्बो टैंकरों को लगाया गया है. दमकल विभाग के अलावा रिफाइनरी की अपनी अग्निशमन टीम, एचपीसीएल, भाभा नाभिकिय अनुसंधान केंद्र, आरसीएफ और मजगांव डॉक के दमकल कर्मी भी आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि हाइड्रोक्रैकर संयंत्र के कम्प्रेशर शेड में आग लगी. दमकल विभाग के प्रमुख पी एस राहांगदले ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान में संयंत्र के अंदर तपिश और दबाव की वजह से दिक्कतें आईं. एक स्थानीय निवासी संतोष आधार के मुताबिक रिफाइनरी परिसर के नजदीक एक बड़े धमाके की आवाज सुनी गई. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि धमाके की आवाज से हमारी इमारत की खिड़कियां हिल गईं जो रिफाइनरी से करीब 500 मीटर दूर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं