विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने मतदाताओं से कहा : घर आ रही ‘‘लक्ष्मी’’ को स्वीकार कीजिए

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने मतदाताओं से कहा : घर आ रही ‘‘लक्ष्मी’’ को स्वीकार कीजिए
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रावसाहब दानवे (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रावसाहब दानवे शनिवार को उस समय विवादों में आ गए जब उन्होंने मतदाताओं से कहा कि चुनावों के दौरान ‘लक्ष्मी’ को स्वीकार करें.

दानवे ने औरंगाबाद जिले के पैठान में नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ‘चुनावों की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी आपके घर आती है और आपको उन्हें स्वीकार करना चाहिए.’ विपक्षी कांग्रेस ने दानवे के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से धन स्वीकार करने के लिए कहना है.

कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग से कहा कि उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए. राज्य पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘दानवे का बयान वोटरों से चुनाव प्रचार के दौरान धन स्वीकार करने की अपील करने जैसा है.’ सावंत ने कहा, ‘कांग्रेस राज्य चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी लेकिन आयोग को खुद ही दानवे के बयानों का संज्ञान लेना चाहिए.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष, रावसाहब दानवे, लक्ष्‍मी, महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव, Maharashtra BJP Chief, Raosaheb Danve, Laxmi, Maharashtra Civic Polls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com