शिरडी में शनिवार सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या होने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही परिवार के दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज साईं संस्थान अस्पताल में चल रहा है. वारदात शिरडी के निमगांव शिवहर में दो परिवारों में दुश्मनी की वजह से हुई. इसमें अर्जुन पनहाले नामक शख्स ने ठाकुर परिवार के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर 3 को मौके पर ही मार दिया, जबकि इस हमले में 2 लोग जख्मी हो गए हैं.
मरने वालों में बुजुर्ग दम्पत्ति नामदेव ठाकुर, डगाबाई ठाकुर और 16 साल की खुशी ठाकुर है. जबकि राजेंद्र ठाकुर और तहवु ठाकुर जख्मी हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दो बच्चों के सिर कटे शव मिलने का मामला, पुलिस का नरबलि से इनकार; किया बड़ा खुलासा
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. खास बात ये है कि हत्या करने के बाद आरोपी भागा नहीं और अपने कमरे में ही रुका रहा. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं