विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

Maharashtra COVID-19: महाराष्ट्र में सामने आए 26 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 661

भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus) से सामने आए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आज (रविवार) 26 नए मामले सामने आए हैं.

Maharashtra COVID-19: महाराष्ट्र में सामने आए 26 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 661
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
  • महाराष्ट्र में सामने आए 26 नए मामले
  • राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 661
  • लॉकडाउन पर CM ने दिया यह बयान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक 3374 लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. 77 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus) से सामने आए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आज (रविवार) 26 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 661 हो गई है. यहां अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं.

महाराष्ट्र में आज जिन 26 संक्रमितों का पता चला है उनमें 17 पुणे से हैं, चार मरीज पिंपरी चिंचवाड़, तीन अहमदनगर और दो औरंगाबाद से हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में निजी प्रयोगशालाओं में की गई जांच में इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. पुणे के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सस्सौन अस्पताल में आज एक 52 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई. पुणे में आज दो संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक जिले में चार मरीजों की जान जा चुकी है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को कहा था कि 14 अप्रैल के बाद भी राज्य में लॉकडाउन का हटना जनता द्वारा किए गए सहयोग और असहयोग पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का लोग कितना पालन करते हैं, इसके आधार पर ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया था कि लॉकडाउन हटाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी खबरों का केंद्र सरकार पहले ही खंडन कर चुकी है.

VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com