महाराष्ट्र में कोविड-19 के 19,164 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,82,963 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि दिन में 459 मरीजों की संक्रमण से मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 34,345 हो गई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 2 हजार के पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3834 नए मामले
विभाग ने कहा कि कुल 17,185 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9,73,214 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,74,993 है. मुंबई शहर में दिन में कोविड-19 के 2,163 नये मामले सामने आये जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 1,92,427 हो गए.
वहीं 54 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 8,658 हो गई. पुणे शहर में कोविड-19 के 1,572 नये मामले सामने आये जिससे वहां इसके कुल मामले बढ़कर 1,47,634 हो गए. वहीं 26 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,355 हो गई. विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अभी तक कुल 61,90,389 जांच हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं