महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,317 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बुधवार को 13,84,446 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 481 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 36,662 हो गयी है.
विभाग ने कहा कि 481 मौतों में से 237 लोगों की मौत पिछले 48 घंटो के दौरान हुयी है जबकि 115 संक्रमितों ने एक हफ्ता पहले दम तोड़ा है. विभाग ने बताया कि 129 अन्य लोगों की मौत इससे पहले हुयी है. इसमें कहा गया है कि आज दिन में इलाज के बाद कुल 19,163 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,88,322 हो गयी है.
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में खुलेंगे होटल और चलेंगी ट्रेनें, 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन
विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 2,59,033 मरीजों का उपचार चल रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में कोविड—19 के 2,654 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,05,268 हो गयी है जबकि 46 और लोगों की मौत होने के साथ ही मुंबई में अब तक मरने वालों की संख्या 8,929 पर पहुंच गयी है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह मुंबई संभाग में कुल 5,743 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 4,81,103 हो गयी है. क्षेत्र में अब तक 15,851 संक्रमितों की मौत हो गयी है. पुणे शहर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,370 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,55,714 हो गयी है जबकि 28 संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 3,528 हो गयी है.
यह भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,79,715 हुई
अधिकारियों ने बताया कि विभाग की जानकारी के अनुसार पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या 366,092 जबकि मरने वालों की तादाद 7,893 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह नासिक संभाग में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या क्रमश: 1,83,736 और 3,678 है.
उन्होंने बताया कि कोल्हापुर संभाग में 93,875 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2,878 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी प्रकार औरंगाबाद संभाग में 52,303 लोग संक्रमित हुये हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,327 है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 67,85,205 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 21,61,448 लोग वर्तमान में अपने घर में पृथक—वास में हैं जबकि 29,178 अन्य संस्थागत पृथक—वास में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं