Sagar Rape Case: सागर जिले में सोमवार को एक बेहद शर्मनाक वारदात सामने आई है. आरोप है कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की मां के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद से आरोपी दोस्त फरार है, जबकि पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-अश्लील डांस पर चला डंडा, अब तक 14 गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी संस्पेंड, SDM किए जा चुके हैं कार्यमुक्त
खुद थाने पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र का है. मा्मले पर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि अधेड़ महिला ने खुद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात करीब 12 बजे घर के दरवाजे पर दस्तक देकर जबरन घुसे आरोपी ने उसके साथ रेप को अंजाम दिया और फरार हो गया.
आरोपी ने बंधक बनाकर अपने दोस्त की मां से बनाए जबरन संबंध
पीड़िता के मुताबिक रविवार करीब 10 बजे वह खाना खाकर सो गई थी, लेकिन देर रात लगभग 12 बजे घर के दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी. पीड़िता ने बताया कि उसे लगा कि उसका बेटा काम से लौटा है और उसने दरवाजा खोल दिया, लेकिन दरवाजा खुलते ही सामने खड़े मिले उसके बेटे के दोस्त हीरालाल ने बंधक बनाकर रेप किया.
ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Special: 'कच्चा बादाम' के बाद, वायरल हुआ 'लड्डू वाला', सुमधुर गीत सुन थम जाती है भीड़
आरोपी के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची पीड़िता ने सुनाई आपबीती
रिपोर्ट के मुताबिक किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी पीड़िता सीधे मोतीनगर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल महिला को जिला चिकित्सालय भिजवाया और आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने और मारपीट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस बोली, दुष्कर्म आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी
गौरतलब है घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस रिश्ते और विश्वास के सहारे महिला ने दरवाजा खोला, उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और आरोपी को कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-दुष्कर्म पीड़िता के बच्चे को अवैध रूप से लिया गोद; दंपति गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं