Naxal Encounter in CG: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 3-4 नक्सलियों के एनकाउंटर में ढेर होने की सूचना मिल रही है. बीजापुर जिले में दक्षिण क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर (मुठभेड़) हुआ है. हालांकि, मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. मौके पर दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां चल रही हैं.
बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर डीआरजी के जवानों ने पामेड़ थाना क्षेत्र के जीडपल्ली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जहां हथियारबंद नक्सलियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. दोनों के बीच सुबह 7 बजे गोलीबारी चालू है. मौके से सुरक्षाबलों को एक AK-47 भी मिली है.

आईईडी बम
बीजापुर में दो आईईडी बम बरामद
वहीं, बीजापुर जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र में ही 20-20 किलो के दो IED बम बरामद हुए हैं. इन्हें नक्सलियों ने लंकापल्ली कच्ची सड़क पर लगाया था. नक्सलियों की योजना सुरक्षाबलों के बड़े वाहनों को निशाना बनाने की थी, क्योंकि ये बम कमांड स्विच सिस्टम से सड़क के बीचों-बीच मिले हैं. बमों को DRG जवान, CF जवान और BDS टीम की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.
नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं